खाटू सरकार

Audio Mp3 Baba Khatu Shyam Ji
उसे आना पड़ेगा खाटू में दुबारा
उसे आना पड़ेगा खाटू में दुबारा
कथा खाटू श्याम जी की
कहां हो सांवरिया मुझे तेरा सहारा है

गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले
जाट से बड़ी जाटनी मेरे खाटू वाले
मांगी हुई हर मुराद पूरी होगी
मेरी अखियाँ करें इंतज़ार साँवरे

सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता,तो सुन्दर संसार हमारा ना होता,तूफानों की तबाही में गुम हो जाते,अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता।।
।। जय श्री श्याम ।।

हँसते हँसते आये हैं,हँसते-हँसते जायेगेंखाली झोली आयें हैं,झोली भर के जायेंगेदर्शन करके जायेंगे,नयनों में तुम्हें समायेंगे ।।
।। जय श्री श्याम ।।

उम्मीद बिखरी पड़ी थी, नाव भी टूटी पड़ी थी,पर तूफान भी कुछ नही बिगाड़ पाया उसका,क्योंकि सिर पर श्याम की मोर छड़ी थी।।
।। जय श्री श्याम ।।

थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं,मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं,ऐसे दयालु हैं मेरे श्याम, दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं। ।
।। जय श्री श्याम ।।