यूं हीं नहीं कहते हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा

Cinque Terre
Cinque Terre
Cinque Terre
Cinque Terre
Cinque Terre
खाटू श्याम को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता है। ऐसा कहे जाने के पीछे एक पौराणिक कथा हाथ है। राजस्थान के सीकर जिले में इनका भव्य मंदिर स्थित जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लोगों का विश्वास है कि बाबा श्याम सभी की मुरादें पूर करते हैं । 
  • हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें, बस तुमसे ही है ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा, चाहत रंग दिखलाएगी, प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल है, श्याम से तुझे मिलाएगी.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी, तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा, संसार है चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा, बकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

रींगस खाटू धाम

खाटूश्याम मंदिर एक समृद्ध वास्तुकला का दावा करता है। उसे चूने के मोर्टार, टाइल, पत्थर और दुर्लभ पत्थर से बनाया गया है। मंदिर मूर्ति के गर्भगृह में देव स्थापित है। मंदिर की दीवारों को सोने की चादरों से खूबसूरती से सजाया गया है। प्रार्थना कक्ष को जगमोहन कहते है जो केंद्र के ठीक बाहर स्थित है। प्रवेश और निकास द्वार संगमरमर से बने हैं और हॉलवे में पौराणिक प्राणियों को चित्रित करने वाली दीवारों पर विस्तृत चित्र हैं। उसके साथ मंदिर परिसर के पास एक सुंदर छोटाबगीचा है।
  • पांचों उंगलियां नहीं है बराबर, सब किस्मत के अनुसार मिले,है उसकी किस्मत बहुत बड़ी, जिसको प्यारे तेरा दरबार मिले.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • ना मांगू मैं महल दुमहले ना बंगला ना कोठी, जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • कोई कहता है चांद से प्यारा है तू, कोई कहता है हारे का सहारा है तू, पर दुनिया वाले क्या जाने तुझे श्याम, मेरे लिये तो जीने का सहारा है तू.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन की मोर, इत देखू, उत देखू, देखू चारों ओर,तेरे जैसा बाबा ना कोई और.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है, बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

श्याम कुंड खाटू धाम

श्याम श्रद्धालुओं के लिये खाटूधाम में श्याम कुण्ड और श्याम बाग प्रमुख दर्शनीय स्थान है। ऐसी मान्यता है कि श्याम कुण्ड में जो भक्तगण श्रद्धापूर्ण स्नान करते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। कुण्ड में स्नान करने के लिये महिलाओं एवं पुरूषों के लिये अलग-अलग क्षेत्र भी निर्धारित किये गये हैं। ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न उत्पन्न हो।
  • फिक्र करना ही क्यू फिक्र से होता है क्य, भरोसा रखो श्याम पर फिर देखो होता है क्या.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • झुकजा श्याम चरण में प्यारे,और कहीं ना झुकने देगा. मन में है विश्वाश जो पक्का,काम कभी ना रुकने देगा.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • नैनों में तेरे चंचलपन चाल में अलग सी मस्ती है, तेरे हंसने से ओ सांवरिया कायनात यह सारी हंसती है.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • ये जीवन जितनी बार मिलें, हर बार तेरा दरबार मिलें, मेरा जन्म हो खाटू की माटी में, मुझे श्याम तेरी सरकार मिलें.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • आँसू की हर बूंद, तुम्हारी याद में गिरती हैं, कभी मिलने से पहले गिरती है, कभी मिलने के बाद गिरती है.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • दुनियां पीट रही ढिंढोरा, श्याम तेरी दातारी का, थोड़ा तो ख्याल करो, हमारी भी लाचारी का.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

मुख्य प्रवेश द्वार खाटू धाम

यह द्वार खाटूश्याम मन्दिर पहुंचने के ठीक पहले स्थित है। इस द्वार में काफी प्राचीन चित्रकारियाँ दर्शायी गई हैं। इसको बनाने में लगभग 4-5 वर्ष लगे। इस द्वार को खाटूश्याम द्वार के नाम से भी जानते हैं।
  • मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद, श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • अजब है तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे हर लेता है पीड़ भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा, बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा, जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • कल कल बहती नदिया की धारा झर झर झरता झरना, खाटूवाले तेरे चरणों में रख ले वहीं है मेरा जीना मरना.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा, बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

  • ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई, तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई.
  • ।। जय श्री श्याम ।।

खाटू श्याम मंदिर

वैसे तो संपूर्ण भारत में बाबा खाटूश्याम जी के कई मंदिर हैं लेकिन सबसे भव्य एवं विशाल मंदिर राजस्थान के सीकर जिले का है। ये मन्दिर प्रसिद्ध मकराना संगमरमर से निर्मित है। जो देखने में बहुत खूबसूरत दिखाई देता है। यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिये आते हैं। सभी श्रद्धालुओं के लिये उचित व्यवस्था का भी प्रबन्ध किया जाता है। यहां पर सैकड़ों धर्मशालायें एवं पार्किंग की भी उचित व्यवस्थाऐं है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके।